फैशन-शो के दौरान मॉडल और एक युवक पर लाइटिंग के लिए लगाया गया गिरा लोहे का खंभा, मॉडल की मौत, युवक की हालत गंभीर
नोएडा के 16ए के फिल्म सिटी में स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में आयोजित किए जा रहे एक फैशन शो के दौरान एक हादसा हो गया, जब लाइटिंग के लिए लगाया गया खंभा स्टेज पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर रैंप वॉक कर रही मॉडल की मृत्यु मौके पर हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेक्टर 20 थाने के पुलिस ने फैशन शो के आयोजक और लाइटिंग लगाने वाले चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लक्ष्मी स्टूडियो में हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी और पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया और फैशन शो के आयोजक और लाइटिंग के लिए लोहे का जालनुमा खंभा लगाने वाले से लोगों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के संबंध में पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर फैशन शो के दौरान हादसा तब हुआ जब लाइटिंग का लोहे का जालनुमा खंभा गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान गौर सिटी-2 स्थित निवासी वंशिका चौपड़ा के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान बॉबी राज के रूप में हुई है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि वंशिका की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में फैशन शो के आयोजक और लाइटिंग करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।