Type Here to Get Search Results !

विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 50 लोगों को किया गिरफ्तार

 


बस्ती पुलिस द्वारा जनपद में शांति/ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 50 अभियुक्तों/ अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में जनपद में शांति/ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद बस्ती के समस्त थानों यथा 01-थाना कोतवाली द्वारा 8 अभियुक्तों 02-थाना वाल्टरगंज द्वारा 12 अभियुक्तों 03-थाना हरैया द्वारा 3 अभियुक्तों 04-थाना रुधौली द्वारा 10 अभियुक्तों 05-थाना गौर द्वारा 4 अभियुक्तों 06-थाना कप्तानगंज द्वारा 4 अभियुक्तों 07-थाना सोनहा द्वारा 3 अभियुक्तों 08-थाना नगर द्वारा 3 अभियुक्तों 09-थाना पैकोलिया द्वारा 2 अभियुक्तों 10-थाना लालगंज द्वारा 1 अभियुक्त (कुल 50 अभियुक्तों ) को दिनांक-11.06.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad