मूलभूत सुविधाओं की राह देख रहे बड़ेला के ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन
संतकबीरनगर। रविवार को सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ेला की महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए पीएम आवास योजना से गांव को लाभान्वित करने की मांग की। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि पूर्व में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में ग्राम पंचायत का नाम दर्ज नहीं हो सका जिसके कारण विगत कई वर्षों से गांव में एक भी व्यक्ति को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका।प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में जोड़े जाने की मांग को लेकर महिलाओ ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। दुर्गावती प्रभावती सीमा ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से हम लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर है,पूर्व के अधिकारियों की गलती के कारण हम लोगों को कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे फूस की झोपड़ी हम लोगों का सहारा बनी हुई है अपनी समस्याओं से ब्लॉक के अधिकारियों को कई बार मिलकर अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में ग्राम पंचायत बडेला का नाम ना होने से ग्राम पंचायत के लोगों को जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। वही प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण अभी तक वंचित है ब्लॉक से लगाए मुख्यमंत्री कार्यालय तक पत्राचार किया गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। पूरे मामले पर ग्राम पंचायत अधिकारी रजनी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बड़ेला छोटी ग्राम पंचायत है जिसकी निधि काफी कम है और पीएम आवास योजना की जहां तक बात है तो उसके लिए पूर्व एडीओ पंचायत व खंड विकास अधिकारी द्वारा कुछ कमियां की गई जिसके कारण बड़ेला गांव प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज नहीं हो सका जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है प्रयास जारी है। वही पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि प्रकरण गंभीर है प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में दर्ज होने से कैसे छूट गया इसका कारण पता कर जल्द ही ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सुभद्रा, गीता देवी , सुभावती, दुर्गावती, रामदुलारी, सविता, चंद्रावती, प्रभावती, संगीता , खुशबू , सुमन ,दुर्गावती, किरण , सीमा सहित आदि महिलाएं उपस्थित रही।