Type Here to Get Search Results !

एयर शो में दिखा भारत का जलवा,टकटकी लगाए रहे लोग

 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिपर पर सुखोई मिराज और एन 32 समेत 10 फाइटर प्लेन के करतब, युद्ध में सुल्तानपुर से चीन के लिए भरेंगे सीधी उड़ान

 


 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयरस्ट्रिप पर शनिवार को युद्धक विमानों ने पूर्वाभ्यास किया। युद्ध के समय चीन पर हमला करने के लिए सुल्तानपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयरस्ट्रिप पर वायु सेना के युद्धक विमानों ने कसरत की। इस दौरान स्थानीय लोगों का फाइटर प्लेन देखने के लिए मजमा लगा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बावजूद एयर स्ट्रिप पर कुत्ता आ जाने से एक बार हड़कंप मच गया। एयर फोर्स के जवानों और स्थानीय सिपाहियों को लगाकर जानवरों की आवाजाही को लेकर एयर स्ट्रिप सील किया गया। एन 32 के एक, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई सुमित 10 लड़ाकू विमान एयरशो में शामिल हुए। ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल इसे लीड कर रहे थे। जबकि प्रयागराज कमांड एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन हुआ।


 पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे ही फाइटर विमानों का एयर शो हुआ। 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 12 किमी मार्ग बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है। इससे पहले साल 2021 में पहली बार एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था। शनिवार सुबह 10 बजे से एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे। इसके बाद सेना के हवाई जहाजों का आना शुरू हुआ।  एयरस्ट्रिप पर सुखोई व मिराज जैसे जंगी जहाजों ने उड़ान भरना शुरू किया। सेना के अधिकारियों के साथ डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, उनकी पत्नी पल्लवी वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष श्री राम पांडे, आलोक सिंह, कृष्ण मोहन सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। 


लगभग दो दर्जन गांव के रहे लोग मौजूद

 इस बीच आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण भी एयर शो देखने पहुंचे थे। जैसे ही जंगी जहाज उड़ान भरते लोग तालियां बजाने लगते। वही एयर स्ट्रिप पर अचानक कुत्ता आने से वायुसेना दल  अलर्ट हुआ। एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एयर स्ट्रिप पर कुत्तों को रोकने के लिए फोर्स लगाई गई। उधर आसमान में हल्के-हल्के बादल आते देख ठीक एक बजे एयर शो रोक दिया गया। 


16 नवंबर 2021 को हुआ था एयर शो 


बताते चले कि यूपी चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अरवलकीरी करवत गांव के पास बनी एयर स्ट्रिप पर किया था। लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर व मिराज जैसे लड़ाकू जहाजों ने आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाए थे। खुद पीएम मोदी एयरफोर्स के हरक्युलिस जहाज से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे।


11 जून से चल रहा था मेंटेनेंस 


गौरतलब रहे कि 9 जून (शुक्रवार) को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में बनी एयरस्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे थे। डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप का घंटों गहनता के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश देकर वे वापस लौट गए थे। इसके ठीक दो दिन बाद एयर स्ट्रिप का 5 (पांच) किमी. का एरिया ब्लॉक किया गया। किमी. 124 से किमी. 129 तक के एरिये को यूपीडा द्वारा बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। ये मार्ग अब 25 जून की रात को खुलेगा ऐसी जानकारी यूपीडा द्वारा दी गई थी। ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लिंक रोड से वाहन निकाले जा रहे हैं। फिर 17 जून को भी सेना के अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे थे। 


22.494 करोड़ से तैयार हुआ है एक्सप्रेस वे 

लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लागत 22.494 करोड़ रुपए है। अक्टूबर साल 2018 से इसका निर्माण शुरू हुआ था। जो सितंबर 2021 में बनकर कंप्लीट हुआ था।

 सुखोई और मेराज जैसे विमान यहां उतरे हैं। वायु सेना की तरफ से पूर्व अभ्यास के रूप में से देखा जा रहा है । सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वायु सेना का कहना है कि युद्ध की स्थिति में इस एयरस्ट्रिप को उपयोग में लाया जाएगा। यूपीडा की तरफ से एयर स्ट्रिप की फिटनेस का कार्य पूर्व में ही कर लिया गया था । आस पड़ोस के गांव में स्क्रीनिंग का काम भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरा कर लिया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad