Type Here to Get Search Results !

बृजभूषण के समर्थन में आये संत,कहा जरुरत पड़ी तो बंद कराएंगे भारत

बृजभूषण सिंह के समर्थन में लामबंद हुए अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत,कहा बृजभूषण के लिए दिल्ली जाने से लेकर भारत बंद करने तक को तैयार


खिलाड़ी अपना मेडल गंगा में फेंकना चाहते हैं तो मेडल के साथ नौकरी और पैसे भी लौटा दे। बृजभूषण के साथ खिलाड़ियों की जितनी फोटो अब तक सामने आई है उसमें वह टेंशन में नहीं मुस्कुराते दिख रहे है। हरियाणा के एक अखाड़े के इशारे पर हो रही है बृजभूषण के खिलाफ साजिश।

साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया अब मेडल लाकर दिखा दे तो हनुमानगढ़ी के स्थान देंगे एक करोड़ रुपया।

 बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून को अयोध्या में होने वाली महारैली भले ही स्थगित हो गई हो लेकिन संतो ने हुंकार भरी है कि वह उनके लिए कुछ भी करने को तैयार है चाहे दिल्ली जाना हो यह पूरे भारत को बंद करना हो वह हमेशा बृजभूषण के साथ खड़े हैं। इसी के साथ अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत सीधे तौर पर कहते हैं कि खिलाड़ी जो अपने मैडल गंगा जी में फेंकने की बात करते हैं वह मेडल के साथ पैसे और नौकरी भी वापस लौटा दे। यही नहीं हनुमानगढ़ी के संत यह भी दावा करते हैं कि बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक एक भी मेडल लाकर दिखा दे तो हनुमानगढ़ी उन्हें एक करोड़ रुपए देगी।

 संजय दास ( अध्यक्ष अखिल भारतीय संकट मोचन सेना )ने कहा अयोध्या का कोई भी संत चाहे पूरे अयोध्या से ले लीजिए कोई भी संत सभी लोग नेता जी के साथ में खड़े हैं और हर तरीके से चाहे जहां भी जैसे भी आवश्यकता पड़े उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है चाहे वह दिल्ली जाना पड़े चाहे इसके लिए संपूर्ण भारतवर्ष बंद करना पड़े हर जगह वह नेताजी के साथ में खड़े हैं।

 बैठक के बाद अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत कहते हैं कि जब तक निजी स्वार्थ था नेताजी अच्छे थे जब मतलब निकल गया तो बृजभूषण सिंह गलत हो गए खिलाड़ियों के साथ उनकी जितनी भी तस्वीरें सामने आई है उसमें खिलाड़ी मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं अगर कोई बात होती तो खिलाड़ियों के चेहरे पर टेंशन दिखाई देता इसी के साथ हनुमानगढ़ी के संत सीधे तौर पर बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक को चैलेंज करते हैं कि अगर उनके अंदर दम है तो वह मेडल लाकर दिखा दे हनुमानगढ़ी के संत अपनी तरफ से उनको एक करोड़ रुपए देंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad