गौर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जनसभा को किया संबोधित, मोदी सरकार के 9 वर्षों की गिनाई उपलब्धियां
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले महा संपर्क अभियान के अंतर्गत आज बस्ती लोकसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुये केंद्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास देखा है। पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में 'भारत का भाग्य बदल दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह पूरी तरह से हताश और निराश दिख रहा है सभी पार्टियां एक होकर भी मोदी जी की बराबरी नहीं कर सकती हैं, फिर एक बार प्रचंड बहुमत की केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी ।इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम को बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, हरैया विधायक अजय सिंह ,पूर्व भाजपा विधायक CA चंद्र प्रकाश शुक्ला ,भाजपा जिला अध्यक्ष महेश सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया।