Type Here to Get Search Results !

पार्लर से दुल्हन हुई फरार,बेरंग हो गयी शादी

 दूल्हा बारात तैयार, दुल्हन प्रेमी संग पार्लर से भागी,


  हमीरपुर जिले में दो शादी वाले घरों में अचानक सन्नाटा छा गया।

 दूल्हा और गाड़ी फूलों से सज कर तैयार थी, बैंड बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर जाने की तैयारियां हो रही थी।इसी दौरान खबर आई की.। ब्यूटी पार्लर तैयार होने गई दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई, दुल्हन के फरार होने की खबर सुनते हैं दुल्हन और दूल्हे पक्ष में सन्नाटा छा गया, दोनों पक्ष काफी देर तक ढूंढने के बाद थाने पहुंच गए, काफी खोजबीन के बाद भागी हुई दुल्हन पुलिस के हाथ भी नहीं लगी, और दोनों तरफ सजे मंडप और पंडाल बंद कर दिए गए।

आपको बता देंगे पूरा मामला हमीरपुर जिले की सदर कोतवाली का है, दूल्हा पक्ष पुराना बेतवा घाट का रहने वाला है, दूल्हे मोहित की शादी पुराने बेतवा घाट की लड़की कविता के साथ तय हुई थी । शुक्रवार की शाम दुल्हन को तैयार कराने उसके परिजन ब्यूटी पार्लर ले गए । ब्यूटी पार्लर से दुल्हन कविता मौका देखते ही फुर्र हो गई, दुल्हन की ब्यूटी पार्लर से भागने की खबर सुनते ही दोनों पक्षों में सन्नाटा छा गया और दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन के भागने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए, परिजनों और पुलिस की खोजबीन के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं लगा ।

दुल्हन के ब्यूटी पार्लर से भागने के दौरान शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी। लड़की पक्ष भी बारात के स्वागत की पूरी तैयारियां कर चुका था, तो वही दूल्हा पक्ष की ओर से भी बारात निकलने की तैयारी हो चुकी थी बैंड बाजा और बाराती के साथ सजी गाड़ी में बैठ दूल्हा सेहरा लगाकर निकलने ही वाला था कि दुल्हन की भागने की खबर से बारात वाले घर में सन्नाटा छा गया, और दोनों पक्ष दुल्हन के भागने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad