उत्तरप्रदेश से आज की सबसे बड़ी खबर सहारनपुर से माफिया हाजी इकबाल पर बड़े एक्शन की तैयारी
1 लाख के ईनामी पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल पर यूपी सरकार ने कसा तगड़ा शिकंजा ।
अवैध खनन प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी , अवैध खनन , दुष्कर्म, धोखाधड़ी , लोगो को डराने धमकाने उनकी जमीनों पर कब्ज़ा करने के दर्जनों मुकदमों मे फरार है।
पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल व उसके सहयोगियों की यूपी उत्तराखंड और बिहार 5 अरब से ज्यादा की की 5 दर्जन सम्प्पतियो को किया गया चिन्हित।
हाजी इकबाल ने यदि जल्दी ही कोर्ट के सामने नही किया सरेंडर तो हाजी इकबाल की 500 करोड़ यानी 5 अरब से ज्यादा की सम्पतियो को यूपी सरकार करेगी जब्त ।
इससे पहले भी हाजी इकबाल के परिजनों व सहयोगियों के नाम पर सैकड़ो करोड़ की चल अचल सम्पतिया हो चुकी है जब्त
हाजी इकबाल के चारो बेटे हाजी इकबाल का भाई बहनोई व इसके गिरोह से जुड़े कई लोगो को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
पिछले एक साल से हाजी इकबाल चल रहा फरार