BPLप्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र जयसवाल ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
संतकबीरनगर।रविवार को बत्सी-बत्सा गांव में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हुआ जहां बस्ता प्रीमियम लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 45 टीमों ने प्रतिभाग किया।बेहतर प्रदर्शन करते हुए जूरी की टीम टूर्नामेंट की विजेता टीम बनी वही टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए पूरैना की टीम उपविजेता रही। प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार जयसवाल ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया और टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली टीमों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य के जीवन का मुख्य आधार भोजन है उसी प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए खेल भी स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि तपा उजियार क्षेत्र के गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी है।टूर्नामेंट के आयोजन नसीर अहमद सभी अतिथियों व खिलाड़ियों को आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभरने का एक अवसर प्रदान होता है इस तरह का आयोजन अवश्य होना चाहिए। जिससे क्षेत्र के नौजवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले समापन अवसर पर मोहम्मद ताहिर, सुनील कुमार, सफीउद्दीन, अजय कुमार, राहुल, हाशिम खान , शहजाद अली, अरशद खान सहित बड़ी संख्या में आयोजक मंडल खिलाड़ी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
