मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत का बयान,
ये पीड़ित है इनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
दुखी होकर विसर्जित कर रहे थे गंगा में मैडल, 5 दिन बाद आत्महत्या का भी फैसला ले सकते हैं,। प्रधानमंत्री जी का तो एक भी काम सोला नहीं है, 13 महीने के आंदोलन में 750 किसान शहीद हुए। अब पूरे भारत में इस सरकार की थू -थू हो रही है।
बृजभूषण को बचाने के लिए पूरा देश ताक पर रखा, भाजपा के लिए ये बहुत नुकसान का सौदा है।
परसो शोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर पंचायत है, पंचायत में आम पब्लिक नहीं होगी जिम्मेदार होंगे। देखो बृजभूषण की तो बलि देनी पड़ेगी इन्हें।
