प्रचार प्रसार थमने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र की तरफ अपना रूप बढ़ाया है। मतदान केंद्र व्यवस्थित मतदान की योजना को लेकर अपने वार्डो में बैठके की। वही कल होने वाले मतदान को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए मंत्र दिया। सांसद ने कहा हमारी जीत तभी सुनिश्चित है जब हम अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर मतदान स्थल तक पहुंचा देंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर लगकर मतदान कराना है। जनता को पता है हमारा सच्चा हितैषी कौन है। डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य किया है उसी की बदौलत हम लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहे है, नगर पालिका जीतने के बाद विकास कार्यों में और गति आएगी। भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे ने लोगों से अपील करते हुए कहाँ की बस्ती नगर पालिका परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त कर आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिलाऊंगी।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गौड़, प्रमोद पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, अमृत कुमार वर्मा, दिलीप पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, अनिल पाण्डेय, देवेंद्र पाल, कौशलेंद्र पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, सुरेंद्र चौधरी सलमान खान, शिवराज गौड़, सचिन सिंह, अभिषेक कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।