दबंग महिला ने सर्राफा कारोबारी को चप्पल से पीटा
महिला ने कारोबारी व उसकी पत्नी को भी पीटा,लेनदेन के विवाद में महिला ने की पिटाई,सर्राफा कारोबारी व महिला के बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
हरदोई के पाली कोतवाली क्षेत्र में एक दबंग महिला ने एक सर्राफा कारोबारी व उसकी पत्नी को पीट दिया।लेनदेन को लेकर हुए विवाद में हुई यह पिटाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।एएसपी ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।
सर्राफा दुकान में घुसकर एक महिला के द्वारा सर्राफा दंपत्ति की जमकर पिटाई का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है और यह घटना पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार के निक्की रस्तोगी के साथ हुई है।निक्की रस्तोगी ने पुलिस को बताया है कि घर के बाहर उसकी सराफा की दुकान है वह अपनी पत्नी मानसी के साथ दुकान पर दोपहर में बैठा था।इसी दौरान मोहल्ला काजी सराय की रेनू अपने बेटे अमन के साथ दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उसकी और पत्नी की लात घुसे चप्पल से पिटाई कर दी।आरोप है की पिटाई के दौरान महिला उसके गले से चेन तोड़कर धमकी देते हुए फरार हो गई।मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है एसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर लेकर कार्यवाही की जा रही है।