पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब
गोरखपुर में यूपी सरकार ने 5 बार कैबिनेट मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शाम को धर्मशाला स्थित आवास पर उनका निधन हो गया। करीब 2 साल से बीमार चल रहे थे आज सुबह उनके धर्मशाला स्थित हाता आवास से उनका पार्थिक शरीर बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम के लिए निकला। अंतिम दर्शन ने जनसैलाब उमड़ा।
परिजनों के अनुसार पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ हेतु हाता परिसर में रखा गया था इसके बाद बड़हलगंज स्थित गांव टांडा ले जाया जा रहा है वहां पर पार्थिव शरीर को नेशनल इंटर कॉलेज में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा वह कॉलेज के प्रबंधक रहे हैं इसके बाद बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के परिवार में दो बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के अलावा एक बेटी है।