एटा जनपद के थाना मलावन के पुलिसकर्मियों की गुड्डगर्दी कैमरे में हुई कैद।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की महोबा डिपो की बस संख्या U P78 ft 8730 के परिचालक के साथ चलती बस में की जमकर मारपीट।
आरोप है कि टोल टैक्स एटा से दरोगा जी दिल्ली तक फ्री यात्रा करना चाहते थे। परिचालक ने इतना भर कहा था कि टिकट पीछे वाले स्टोपिज से बनेगा। बस इतने पर ही दरोगा द्वारा कंडक्टर से मार पीट चालू करदी और थाने ले जाकर बन्द करने की धमकी भी दी।
परिचालक की रिपोर्ट भी दर्ज नही की।
अभी तो केवल एक वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो में बस का परिचालक बेहोस होकर गिरा था वह वीडियो पुलिस द्वारा मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिया गया।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि मलावन थाने के दरोगा जी टोल से बस में यात्रा करने को चढ़े थे। इसी दौरान कंडक्टर द्वारा पिछले स्टॉपेज से टिकट बनाने को लेकर कोई विवाद हुआ है।
इस पूरे मामले कि जाँच सीओ सकीट संगम लाल मिश्रा को सौपी गयी है, जाँच के बाद जो आवश्यक कार्यवाही होगी वो की जाएगी।
कंडक्टर द्वारा कोतवाली मलावन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
