बेटी की बरात ना आने के गम में पिता ने की आत्महत्या
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना देहात इलाके के नन्हेड़ा के रहने वाले बाबू राम गन्ना विभाग में सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे जिन्होंने अपनी बेटी की शादी अमरोहा की नौगावां थाना क्षेत्र के देहरा में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार तय की थी 13 मई को बारात आनी थी लेकिन लड़के पक्ष ने दहेज में 5 लाखों रुपए और एक ट्रैक्टर की डिमांड की और रखी गई तारीख से पहले समान ना पहुंचा तो बरात लाने से मना कर दिया गन्ना विभाग में तैनात रहे बाबूराम जो लड़की के पिता थे वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाए और बाबू राम ने 10 मई को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में मृतक के परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की उन्होंने एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया और कहा 24 घण्टे में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो किसान यूनियन के कार्यकर्ता सहित ग्रामीण एकत्रित होकर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे 13 मई को मृतक की बेटी की बारात आनी थी लेकिन दहेज की डिमांड पूरी ना होने के कारण लड़के पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया था।