बीएससी की छात्रा पर मन चले युबक ने फेखा तेजाब
यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक बीएससी फाइनल की छात्रा पर मन चले आशिक ने तेजाब से हमला कर दिया। छात्रा मामूली रूप से पैर पर झुलस गयी है, पीड़ित छात्रा ने मामले को लेकर पुलिस थाने में केश दर्ज करा दिया है, पीड़ित छात्रा की माने तो आर्य नगर स्थिति कोचिंग सेंटर पर टीयूषन जाते बक्त आरोपी युबक छेड़छाड़ करता था, और तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी भी दी थी।
-मामला है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला नगला बिष्णु मेहताप नगर का, जहाँ बबिता नामक युबती अपनी कॉस्मेटिक व पार्लर पर बैठी थीं। इसी दौरान नामजद युबक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुकान में तेजाब की बोतल फेक कर हमला कर दिया।युवती मामूली रूप से झुलस गयी है, पीड़ित युबती की माने तो वह बीएससी की फाइनल की छात्रा है,कपिल नामक युबक उसे टीयूषन जाते बक्त छेड़छाड़ करता था, जिसको लेकर करीव दो माह पूर्व में थाना उत्तर कोतवाली में दर्ज भी कराया था। जिसके बाद आरोपी युबक युबती को फोन पर धमकी भी दी थीं, जिसके चलते हमला कर दी,वही मामले को लेकर पुलिस फोरसिक टीम की मदत से मामले की जाँच पड़ताल में जुटी गयी है।
वही पुलिस की माने तो पीड़िता की शिकायत के आधार पर केश दर्ज कर लिया है आरोपी को हिरासत में लेलिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
