Type Here to Get Search Results !

नेहा वर्मा व सभासदों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ

 पंडित अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभासदों ने किया शपथ ग्रहण उप जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ।


 आज शासन के निर्देश पर जहां एक तरफ 26 और 27 मई को नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाए जाने के निर्देश जारी हुए थे ।आज उसी क्रम में पंडित अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में नगर पालिका परिषद बस्ती के अध्यक्ष नेहा वर्मा और सभी 25 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।उप जिलाधिकारी सदर की मौजूदगी में उनके द्वारा अध्यक्ष और सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद उनसे उम्मीद की गई कि वह नगर पालिका परिषद बस्ती के साथ जुड़कर शहर के विकास के लिए अपनी तरफ से उचित प्रयास करेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व मंत्री पूर्व सांसद राम प्रसाद चौधरी, बस्ती सदर के विधायक महेंद्र नाथ यादव, कप्तानगंज के विधायक रविंद्र चौधरी, रुधौली विधानसभा के विधायक राजेंद्र चौधरी सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।इसके अलावा शहर के नामचीन अधिवक्ता और चिकित्सक गण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad