Type Here to Get Search Results !

श्री रामलला के सेवादारों को बड़ा तोहफा, लोग कर रहे तारीफ

 रामलला के पुजारी और कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा,रामलला के गर्भगृह में विराजने के पहले राममंदिर ट्रस्ट ने दोगुना किया वेतन 


 राम की जन्मभूमि पर रामलला जब अपने भव्य मंदिर में पधारने ही वाले हैं तो उनके पुजारियों और कर्मचारियों के साथ सेवादारों के भी अच्छे दिन आ गए हैं । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इनको बड़ा तोहफा देते हुए इनके पारिश्रमिक वेतन को लगभग दोगुना कर दिया है । रामलला के गर्भ गृह में विराजमान होने के पहले यह उनके सेवादारों के लिए बड़ा तोहफा है ।  अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद के दौरान विवादित स्थल पर किसी भी कार्य को करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ती थी । रामलला के अस्थाई मंदिर में भोग राग , पूजा पाठ के साथ स्ट्रक्चर में किसी भी तरह के बदलाव के लिए अनुमति जरूरी थी । तत्कालीन फैजाबाद अब अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से विवादित और अधिगृहित परिसर का रिसीवर बनाया गया था । प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट नियुक्त था जो मंदिर के चढ़ावे पर नजर रखता था और उसे काउंटिंग कराकर बैंक में जमा करा देता था। मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों की वेतन भी प्रशासन द्वारा तय किए गए थे और इसमें भी किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति जरूरी थी । 

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ तो सारी व्यवस्थाएं राम मंदिर ट्रस्ट के पास आ गई । मंदिर निर्माण के साथ उसी से जुड़ी हर व्यवस्था और चढ़ावे के साथ खर्च का हिसाब किताब भी ट्रस्ट रखने लगा । इसीलिए राम मंदिर ट्रस्ट रामलला के पुजारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है । आपको हम बताते हैं कि पहले किसका कितना वेतन था और कितना बढ़ गया । 

  सत्येंद्र दास ( मुख्य पुजारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर )श्री राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जो भी पुजारी और कर्मचारियों का पारिश्रमिक रूप से वेतन है उसकी बढ़ोतरी कर दी गई है । इसी प्रकार से मुख्य पुजारी का 25000 और सहाय पुजारियों का 20 हजार, कर्मचारियों का 15000 कर दिया गया है । यह बहुत अच्छी बात है और प्रसंता करने योग्य है क्योंकि अभी तक जो मिलता था बहुत कम मिलता था अब इतना बढ़ जाने से तक को संतुष्टि है । पहले कब मिलता था जैसे हमको मिलता था 15520 , सहायक पुजारियों को 8840 जोकि बहुत कम था अब कर्मचारियों को 15000 हो गया है और सहायक पुजारियों का 20,000 हो गया है । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad