-महराजगंज जिले में अलग अलग घटी तीन सड़क दुर्घटनाओं में जहां पिता पुत्र सहित 5 की मौत हो गयी वही 3 लोग गम्भीर रूप से घायल है। पहली घटना बृजमनगंज थानां छेत्र के नौगढ़ फरेंदा मार्ग पर हुई जहां पिता और उसके दो बर्ष के मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक 4 बर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल है। तीनो एक ही बाइक पर बैठे थे। दो गाडियो के बीच मे फंसकर पीस गए। दूसरी घटना सदर कोतवाली इलॉके के फरेंदा रोड पर हुई जब एक अनियंत्रित अर्टिका कार डिबाइडर से टकरा गई। इसमें गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीसरा घायल हो गया। तीसरी घटना निचलौल रोड की है। जब दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। इस घटना में एक 21 बर्षीय युवर्क की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल होगया। तीनो घटनाओं में 5 लोगो की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल है।
भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
May 27, 2023
0
