हरदोई में 39 घरों को गिराने की कवायद शुरू,गरजा बुलडोजर ,भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे,हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है यह बड़ी कार्रवाई
हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुरसठ के तालाब की जमीन पर बने 39 मकानों पर आखिर बुलडोजर चल रहा है। उच्च न्यायालय के आदेश पर इस अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला अशोक नगर निवासी कमलेश कुमार की ओर से वर्ष 2020 में उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया था। इसी वाद पर उच्च न्यायालय ने तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश दिए थे।बिलग्राम एसडीएम नारायण सिंह ने नायब तहसीलदार मल्लावां, माधौगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलग्राम, नगर पंचायत कुरसठ, थानाध्यक्ष माधौगंज, मल्लावां, राजस्व निरीक्षक नयागांव, तीन लेखपालों को नामित करते हुए टीम गठित की गयी थी।नगर पंचायत के तालाब की भूमि गाटा संख्या 1604-थ पर अवैध अतिक्रमण हटाने का पत्र जारी किया गया था और अतिक्रमणकारियों की सूची एसडीएम को प्राप्त करा दी गई थी। इसमें 39 व्यक्तियों के कच्चे, पक्के मकान, शौचालय और अस्थायी कब्जा है और कई लोग परिवार सहित रहते भी हैं।
नगर पंचायत कुरसठ में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अदालत के आदेश पर सोमवार को एसडीएम बिलग्राम नारायन सिंह ,सीओ सतेन्द्र सिंह, इओ कुरसठ, माधौगंज, मल्लावां, सांडी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से 39 लोगों के तालाब की जमीन पर बने मकान, झोपड़ी, कारखाना, गोंडा आदि गिरवा दिए।नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला जवाहर नगर में तालाब की जमीन गाटा संख्या 1604 (थ) व 1604 (द)पर बनाए गए भवनों व अतिक्रमण की गई जमीन पर जैसे ही जेसीबी मशीन चली वैसे ही मोहल्ले के लोग खींचते चिल्लाते दिखाई दिए। लोगों ने प्रशासन के समक्ष और समय देने की गुहार लगाई। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि मोहल्ले में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट भी किया जा चुका था फिर भी अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया।