लगभग 15 लाख रुo के 60 खोये हुए मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस के माध्यम से बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये गये
मोबाइल किसी के लिए बहुत कुछ और किसी के लिए सब कुछ हो सकता है, इसी उद्देश्य के साथ पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपदवासियों के खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय स्थित सर्विलांश शाखा द्वारा निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस सर्विलांस शाखा द्वारा 60 मोबाइल फोन जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15,00000/-रूपये ( पन्द्रह लाख रुपये /-) है, जिनकी बरामदगी की गई है, बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को बुलाकर पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा सुपुर्द किये गए
अपने खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और महोबा पुलिस/सर्विलांश सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया ।