पूर्व विधायक विजय सिंह को तीन साल की हुई जेल और आठ लाख के जुर्माने की सजा, सिपाही को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आया फैसला, सिपाही के बेटे को नौ साल बाद मिल पाया इन्साफ
भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में बांदा जेल में निरुद्ध पूर्व सपा विधायक विजय सिंह को सिपाही विजेंद्र सिंह तोमर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन साल के सश्रम कारावास और आठ लाख जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। लगभग नौ साल बाद इस मुकदमे का फैसला आया है। पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र अविनाश सिंह ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे।
मामला 26 जून 2014 का है. फतेहगढ़ कोतवाली में ड्राइवर पद पर तैनात मैनपुरी जिले के बालाजी पुरम आश्रम रोड निवासी विजेंद्र सिंह तोमर की गोली लगने से मौत हो गई । उनका शव सिविल लाइन मड़ैया स्थित किराये के मकान में मिला था. पुत्र राहुल तोमर ने पिता की हत्या कर गले से सोने की चैन व् हाथ से अंगूठी लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना में हत्या की जगह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया. सिपाही बिजेंद्र सिंह तोमर ने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए तत्कालीन विधायक विजय सिंह को साढ़े चार लाख रुपये दिए थे। रुपये लेने के बाद विजय सिंह ने न तो उसके बेटे की नौकरी लगवाई और न रुपये वापस किये। रुपये वापस मांगने पर आये दिन धमकाते भी थे. इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही थी. बचाव पक्ष के वकील और जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता तेज सिंह राजपूत और केके पांडेय ने सुनवाई के दौरान दलीलें पेश की. सुनवाई पूरी होने पर विशेष न्यायाधीश कृष्ण कुमार vi ने पूर्व विधायक विजय सिंह को तीन साल के सश्रम कारावास और आठ लाख के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि वसूल होने पर साढ़े सात लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में सिपाही विजेंद्र सिंह तोमर के परिवार को देने के भी निर्देश दिए हैं। जुर्माना न देने पर 3 महीने का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। पूर्व विधायक को यह सजा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाई गई. न्यायाधीश ने अपने फैसले में लिखा है कि अभियुक्त घटना के समय जनप्रतिनिधि था।जनप्रतिनिधि पर समाज को सही रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी होती है और इस प्रकार के आचरण की उम्मीद नहीं की जाती जैसा कि उन्होंने मृतक के साथ किया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व विधायक विजय सिंह इन दिनों पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी हत्याकांड में बाँदा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
