सड़क दुर्घटना में 10 की मौत
यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दिया, ऑटो में सवार मासूम बच्चो सहित 10 की दर्दनाक मौत हो गई वहीँ एक मासूम बच्चीसहित अधेड़ घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर देखते हुए कानपूर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया, आपको बताते चले की यह घटना उस समय घटित हुई जब यह सभी लोग घाटमपुर से जहानाबाद आ रहे थे सगाई के कार्यक्रम एक ही परिवार के 6 लोग आये थे जिनमे से चार की मौत हो गई बाकि अन्य की शिनाख्त नहीं हो पाई है |
जहानाबाद के चिल्ली मोड़ में इस दुर्घटना को देखिये जिसमे मासूम बच्चे सहित 10 लोगो की मौत हो गई है, इस घटना से जहाँ जिले में हड़कंप मचा रहा, वहीँ इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए टैंकर को दौड़कर पुलिस फ़ोर्स से पकड़वा लिया, एडिशनल एसपी ने बताया की एक टैंकर जहानाबाद से घाटमपुर की ओर जा रहा था की तभी सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दिया जिसमे मासूम बच्चे सहित 10 की मौत हो गई है जबकि एक 6 वर्षीय बच्ची और एक 45 वर्षीय अधेड़ घायल हो गए है जिनके कानपूर हैलट रेफर किया गया है |
जहानाबाद सड़क दुर्घटना में मरने वाले में अशर्फीलाल 60 वर्षीय, अनिल 35 वर्षीय, यशोदा 32 वर्षीय, पल्ल्वी 3 वर्षीय, लव 6 माह बच्चा, घायल शौम्य 6 साल, बहादुर 50 वर्षीय की जानकारी हुई है बाकी चार की जानकारी अभी तक मृतकों की नहीं हुई है, बताया जा रहा हैं की बहादुर जो की अपने रिस्तेदारो के साथ जहानाबाद कसबे में रिस्तेदार के बेटे के लिए लड़की की बरीक्षा में आये थे, तभी एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत हुई है, इस घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है, वहीँ इस घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री ने दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को दो दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है, घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है, दुखद इस घटना के बाद से डीएम एसपी सहित बाकि अन्य चार मृतकों की शिनाख्त कराये जाने का प्रयास कर रहे है हलाकि देर शाम तक चारो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि पांच लोगो में मृतक असर्फी लाल दिल्ली के नन्द नगरी का रहने वाला है और इटावा जनपद का रहने वाला अनिल, यशोद, पल्लवी, लव, की मौत हुई है, घायल बेटी शौम्या जो की इटावा की रहने वाली है इसके माता पिता सहित पुरे परिवार की मौत हुई है, घायल बहादुर कानपूर देहात के मूसानगर का रहने वाला है, यह मृतक ानिक का ससुर है जो कानपूर हैलट में भर्ती हैं |