बस्ती जिले में शुरू हुआ निकाय चुनाव ,लोगो मे दिख रहा उत्साह
आपको बता दें कि बस्ती जिले की एक नगर पालिका व 9 नगर पंचायत में मतदान शुरू हो गया है ।वही इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 निकायों के लिए कुल 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें अध्यक्ष पद के 10 और सदस्य पद के 153 पदों के लिए मतदान होना है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1095 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं ।निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट से लेकर पीठासीन अधिकारियों को जिम्मेदारियां बता दी गई हैं ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके ।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्ती जिले में निकाय चुनाव को लेकर 12 जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। हर मतदेय स्थल पर एक पीठासीन और तीन मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं ।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगे बताया के 280508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 24 आर ओ व 48 ए आर ओ के साथ 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो चुनाव पर लगातार निगाह रखेंगे।