कारागार मुख्यालय के कंट्रोल रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई मीटिंग।जेलों में पूरी तरह से बंद होगी vip सुविधा
राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार व डीजी जेल एस एन साबत ने की वीसी ।प्रदेश भर के सभी जेल अधिकारियों की वीसी के माध्यम से हुई मीटिंग ।कारागार क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम का बहुत महत्वपूर्ण अंग है-एसएन साबत।सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करना है।जेलों में अनुशासन कायम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाए।अधिक से अधिक बंदी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम के दायरे में लाये जाए।जेलों में बन्द टॉप टेन और बड़ी जेलों में टॉप ट्वेंटी बंदियों की लिस्ट बनायी तैयार करने के दिये निर्देश।कैदियों की अचूक निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।जेल स्टाफ़ में सत्यनिष्ठा जाँची जाए और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाए।
किसी विशिष्ट बंदी को कोई विशेष अनुकंपा या सुविधा न दी जाय। जेलों में टॉयलेट्स और नाइट टॉयलट की संख्या आवश्यकता के अनुरूप बढ़ायी जाए। तलाशी की व्यवस्था को और बेहतर किया करने के निदेश।जिला प्रशासन या पुलिस कमिश्नर के साथ तालमेल रखकर कार्य किया जाए।