एसडीएम हरैया गुलाबचंद के सख्त तेवर की वजह से लगातार हॉस्पिटल पर हो रही छापेमारी
आपको बता दें कि बस्ती जिले के हरैया में तैनात एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व में आज छावनी क्षेत्र के अमोढ़ा में सीताराम मेडिकल सेंटर चलाया जा रहा था ।जिसकी जांच करने आज एसडीएम हरैया, प्रभारी सीएचसी हरैया के साथ थानाध्यक्ष छावनी ने किया ।वहीं इस दौरान उन्होंने पाया कि यह हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। यहां पर इलाज के लिए बैठा हुआ डॉक्टर झोलाछाप डॉक्टर था। इसके साथ ही अन्य कई कमियां भी यहां पर पाई गई ।इसके पश्चात एसडीएम ने हॉस्पिटल को सील करने का आदेश दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।