बैलट पेपर से हो चुनाव, ईवीएम हो सकती है हैक-डॉ एसटी हसन का बयान
मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन का कहना है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पेंटागन को हैक किया जा सकता है, तो ईवीएम को हैक क्यो नही किया जा सकता।ईवीएम जिन देशों ने शुरू किए थे उन्होंने ही अब बन्द कर दिए है।क्योंकि इसके खिलाफ जर्मनी में आंदोलन हुआ लोग सड़कों पर आ गए, अब किसी और देश मे ईवीएम से चुनाव नही हों रहा है क्योकि जब आपका एकाउंट हैक सकता है आपका मोबाइल हैक हो सकता है, तो ईवीएम क्यो नही।
यहां पर ईवीएम से ही चुनाव कराने की जिद क्यो है । हमारी डिमांड है कि चुनाव ईवीएम से न होकर बैलट से हो, या दूसरा तरीका ये है कि वीवीपेट की जो पर्चियां है उन्हें निकाल कर वोटर को दिखाया जाना चाहिए।यकीनी तौर पर हमे ईवीएम पर भरोसा नही है क्योकि ईवीएम को हैक लिया जा सकता है, बाकी देशों ने भी तो बन्द कर दिया है।
नगर निकाय चुनाव की तारीख का एलान होते ही सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है।