विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी पर दर्शन को आने वाले भक्तो के लिए लागू किए गए नियम ।
मंदिर प्रबंधक ने यात्रियों से की कोविड के नियमो को पालन करने की अपील ।मंदिर कमेटी द्वारा बढ़ते कॉविड को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन ।मंदिर में प्रवेश करते समय मास्क और साफ सफाई का रखें खयाल ।मंदिर में किसी भी बीमारी से ग्रस्त और 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग तथा छोटे बच्चो को लाने से बचें ।दर्शन के दौरान अधिक समय तक मंदिर में नही रुकें और बताए गए नियमो के साथ ही करें बांके बिहारी के दर्शन ।
बांके बिहारी के प्रबंधक मुनीस कुमार द्वारा प्रेस नोट जारी कर लोगों से की अपील ।24 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर आने वाले भीड़ को देखते हुए जारी की गई कोविड के नियमो की गाइडलाइन ।लगातार बढ़ते COVID को फैलने से रोकने के लिए मंदिर प्रबंधक ने की तैयारी।