कांग्रेस द्वारा लाए गए कानून में खुद फंसे राहुल गांधी को लेकर बोले अखिलेश यादव कहा यह कानूनी लड़ाई है और कई बार पॉलिटिकल लोगों को झूठा फंसाया जाता है ।
क्योंकि कई बार लोकतंत्र में पॉलिटिक्स करने वाले उन लोगों को आंदोलनों का नेतृत्व करना पड़ता है ।और जो सरकार उस समय होती है कोई ना कोई मुकदमे लगाती है ,फर्जी लगाती है कमाल की बात तो यह है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अपने ही केस वापस ले लिए ,डिप्टी सीएम के केस वापस ले लिए और अगर यह ट्रायल पर जाते और कोर्ट मैं जाते हैं तो हो सकता है उन्हें कई बार सजा मिलती ,तो कितनी बार सदस्यता जाती ।यह कांग्रेस पार्टी सूची कि उन्होंने ऐसा कानून बनाया और उसी कानून में उनका नेता फस गया ।ये अब कांग्रेस पार्टी सोचे कानूनी राय ले कोर्ट का मसला है कोर्ट में इसमें बेहतर फैसला दे सकता है हम तो विपक्ष के लोग हैं ।हम इतना जानते हैं कि बीजेपी के लोग झूठा फंसाते हैं आजम खान साहब की सदस्यता ली गई ,अब्दुल्ला की सदस्यता ली, हमारी पार्टी के विधायक पूर्व सांसद रमाकांत यादव की सदस्यता लेना चाहते हैं। विधायक इरफान की सदस्यता लेना चाहती हैं ,दीपक यादव को जेल भेज दिया, प्रजापति को जेल भेज दिया, पहले प्रजापति बुरा लगता था उसके लिए टीवी चैनल पर पैसा खर्च करके समाजवादियों को अपमानित करते थे ।अब उन्हीं के परिवार के लोगों को बीजेपी वाले खिचड़ी खिला रहे हैं ।
निकाय चुनाव को लेकर बोले अखिलेश यादव कहा
निकाय चुनाव की तैयारी है जहां जहां बीजेपी की मेयर है जहां जहां बीजेपी के चेयरमैन है वहां सबसे ज्यादा मच्छर है सबसे ज्यादा कूड़ा है। सबसे ज्यादा गंदगी है और तब हे जब प्रधानमंत्री जी ने झाड़ू उठाया झाड़ू लगाया ।उन्होंने तमाम एंबेस्डर बनाई झाड़ू लगाने के लिए और स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान है जहां कूड़ा सड़कों के किनारे गलियों में मोहल्लों में पड़ा हुआ है ।सब चेयरमैन मेयर ने की थी जिसकी वजह से कूड़े की परेशानी आई।
आरएलडी से गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश यादव
हमारी पार्टी का गठबंधन है वही गठबंधन आगे रहेगा।आंधी तूफान और ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर बोले अखिलेश यादव।इस समय सबसे ज्यादा किसानों की मदद करनी चाहिए ओलावृष्टि से अंधी तूफान से बारिश से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है क्षेत्रों में कुछ किसानों का पूरी बर्बादी हो गई है। यह भाई भारतीय जनता पार्टी है जिस के प्रधानमंत्री जी ने यह कहा कि किसान बीमा फसल योजना के माध्यम से किसानों की पूरी भरपाई होगी आज सरकार की तरफ किसान देख रहा है।भाजपा सरकार पर जम के बरसे अखिलेश यादव