सलमान खुर्शीद बोले- विपक्षी दल एक साथ न आये तो सब पर गिरेगी गाज
पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आज यहाँ कहा कि 24 के लिए अगर सभी विपक्षी दल एक साथ न आये तो गाज केवल कांग्रेस पर नहीं गिरेगी। कांग्रेस नुक्सान उठा चुकी है बाकी को नुक्सान उठाना पड़ेगा। इसलिए अच्छा यही होगा कि हम आपस में मिलकर यह सुनिश्चित कर लें कि आगे की लड़ाई कैसे लड़नी है. ऐसा हुआ तो हमें कामयाबी अवश्य मिलेगी।
हनुमान गढ़ी के महंत का जताया आभार, सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा
महावीर जयंती की शोभा यात्रा में शामिल होने आये सलमान खुर्शीद ने हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि हम महंत जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को हनुमान जी के चरणों में जगह दी. यह बहुत बड़ी बात है. अवश्य ही उनका मन उदार होगा। राहुल गांधी का आवास खाली कराने के मामले में इतनी तेजी दिखाना सरासर गलत है. और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।राहुल गांधी के भाषण में व्यक्ति विशेष का उल्लेख और हम उससे पीछे भी नहीं हटे।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी पर मानहानि का मामला बनता है। कोलार में कही गई बात का ट्रायल गुजरात में किया गया।राहुल गांधी के ब्यान में किसी समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा गया। में व्यक्ति विशेष के बारे में कहा गया है और हम उससे पीछे नहीं हटते। लेकिन सूरत कोर्ट ने जाति को ही बुरा कहने को रेखांकित कर दिया।