बसपा से प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद उर्फ रज्जू गुप्ता ने किया नामांकन ,कहा फिर जीतेंगे चुनाव
आपको बता दें कि बस्ती जिले में नामांकन की प्रक्रिया अब आखिरी दौर में चल रही है। आज निवर्तमान अध्यक्ष हरैया एवं बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद उर्फ रज्जू गुप्ता नामांकन करने पहुंचे और उन्होंने सादगी के साथ अपना नामांकन किया ।नामांकन करने के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विकास के मुद्दे पर चुना था और उन्होंने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा निश्चित रूप से क्षेत्र काफी बड़ा है लेकिन उसके बावजूद क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्या होती है उसका वह निस्तारण भी कराते हैं बसपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बसपा में जाने पर भी उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह निश्चित रूप से चुनाव जीतकर फिर एक बार जनता की सेवा करते हुए नजर आएंगे।