फिरोजाबाद में चेयरमैन की टिकट ना मिलने पर सपा कार्यकर्ता बैठा जसराना सपा विधायक सचिन यादव की गाड़ी के सामने
जसराना में सपा से चेयरमेन पद की टिकट ना मिलने से नाराज बागी सपा हुआ कार्यकर्ता ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैप्पी उर्फ अंशुल और उसकी पत्नी ने रोड पर जमकर किया हंगामा ।
सपा के विधायक सचिन यादव पर लगाया गंभीर आरोप, बताया सपा कार्यकर्ता हैप्पी की पत्नी ने जमकर की सपा विधायक से अभद्रता ।समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट काटने के बाद जसराना में कार्यकर्ता ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा जसराना से सपा विधायक सचिन यादव की गाड़ी के आगे बैठा सपा कार्यकर्ता अंशुल विक्रम हैप्पी ।वर्षों पुराने कार्यकर्ता की निकाय चुनाव में टिकट कटने के बाद फूटा गुस्सा ।सपा विधायक सचिन यादव ने साधी चुप्पी। जसराना में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में बागी हुए अंशुल विक्रम हैप्पी ने ठोकी ताल।