फिरोजाबाद में एक ऐसा मंदिर भी है जहाँ लाखो लोग अंडा और लड्डू चढ़ाकर मांगते है मन्नत
यूपी के फ़िरोज़ाबाद के गांव बिलहना में नगर सेन बाबा के मंदिर लोगों के लिये आस्था का केंद्र बना हुआ है। भक्तो की ऐसी आस्था है जो भी यहाँ मन्नत मांगता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।यह मंदिर करीव 150साल पुराना मंदिर है, नगर सेन बाबा को मनाने के लिए मंदिर में अंडा, हलवा पूड़ी और लड्डू का भोग लगाते है। इतना ही नही अंडा फोड़ने का बड़ा ही महत्त्व मना जाता है, गांव में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है इस मोके पर दूर दराज से लाखो भक्त दर्शन कर बाबा को मानने के लिए भोग लगाते है।ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त अंडा चढ़ाता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।