Minimum_fees_Maximum_Result
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के अंतर्गत छात्राओं का प्रवेश नि:शुल्क है जल्द करें कहीं मौका छूट न जाए, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल बस्ती में नर्सरी से 11वी मे प्रवेश प्रारंभ है 11वी में 15 दिनों तक आकर फ्री डेमो क्लासेस करें ।आपको लगता है कि क्लासेस सुचारू रूप से चल रही है पढ़ाई अच्छी हो रही है तो आकर एडमिशन कराएं ।जो बच्चा 95 %परसेंट से 98% तक आने वाले बच्चों में XIth के बच्चों को 15000 स्कॉलरशिप और IXthके बच्चों को 8000 स्कॉलरशिप दी जाएगी ।जो भी बच्चे इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं वह ऑफिस में आकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं और जिसमें 80% से ऊपर आने वाले बच्चों का एडमिशन फीस नि:शुल्क होगा ।पूरे साल ट्यूशन फीस 50% दे होगा ,इस बार विद्यालय ने मुंडेरवा, कप्तानगंज, महाराजगंज, नगर बाजार एवं महादेवा तक अपनी वाहन सेवा भी प्रारंभ की है ।
जानकारी हेतु निम्न नंबर पर संपर्क करें।
9415431891 ,8318268606,7007718419,6393932164