सपा सांसद के बागी तेवर कहा नहीं डरता अखिलेश से पार्टी मुझे निकाल दे कोई फर्क नहीं पड़ता मुझ पर , सपा सांसद ने दिखाया अखिलेश यादव को आईना
निकाय चुनाव में सम्भल में सपा में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते काहे का नोटिस देगी पार्टी पार्टी मुझे निकाल दे मुझे कोई परवाह नहीं वे डर कर काम नहीं करते अखिलेश ने इंसाफ नहीं किया उन्होंने आजाद लड़ाने का वादा किया था बाबजूद इसके टिकिट दे दिया वे जो कर रहे हैं अवाम को कर रहे हैं अखिलेश को आईना दिखाते हुए कहा कि काम ईमानदारी से करो अगर नहीं करोगे तो हम में टकराने की ताकत है हम सब कुछ कर सकते हैं।
सम्भल नगर पालिका चुनाव में सपा में हुई बग़ावत का सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने खुलेआम ऐलान कर दिया सपा प्रत्याशी शहर विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ा रहे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीती रात मियां सराय में हुई चुनावी सभा में अखिलेश यादव और शहर विधायक इकबाल महमूद को चुनौती दी है सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजाद लड़ाने का वादा किया था जो भी जीतेगा वह पार्टी का कैंडिडेट होगा बाबजूद उन्होंने टिकिट दे दिया पार्टी उन्हें निकाल दे वे डर कर काम नहीं करते वहीं उन्होंने कहा कि सपा काहे का नोटिस देगी वे अवाम को काम कर रहे हैं वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को आईना दिखाते हुए कहा कि जो भी करो ईमानदारी से करो अगर ईमानदारी से नहीं करोगे तो उनमें टकराने की ताकत है विधायक इकबाल महमूद के ग्रह क्षेत्र मियां सराय इलाके में एक सभा में सांसद ने सपा और विधायक को चैलेंज किया है वहीं इस दौरान जुलूस निकला है आतिशबाजी हुई और सपा विधायक जियाउर्ररहमान बर्क भी जमकर गरजे हैं।