भाजपा विधायक राजीव गुंबर के बिगड़े बोल जोश जोश में बोल दिया की अतीक अशरफ को हमने ऊपर पहुचाया या नही पहुचाया हमने
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड को भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है ।सहारनपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए कल भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया था। जिसमें सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि हमने माफियाओं पर बुलडोजर चलवाया ,अतीक और अशरफ को ऊपर पहुंचाया की नही पहुँचाया ।उसी तरीके से अब शहर के गुंडों को बाहर भगाना है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अजय सिंह को जिताना है ।नगर विधायक राजीव गुंबर का यह वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं विधायक के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति फिर एक बार गर्म होती नजर आ रही है।वही विपक्ष के लोग इस बयान को अलग तरह से देख रहे है।