Type Here to Get Search Results !

रामबाग के छात्र ने जिले का नाम किया रोशन,बना पुलिस उपाधीक्षक

 पुलिस उपाधीक्षक बने विद्या मंदिर रामबाग के पूर्व छात्र प्रवीण कुमार 


 हरैया तहसील के मधवापुर गांव पोस्ट सुकरौली चौधरी निवासी श्री रामजनक यादव के पुत्र प्रवीण कुमार यादव ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में 50वीं रैंक पाई है और उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के लिए चयनित किया गया है।

    प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के विद्यालय में हुई। माध्यमिक शिक्षा कक्षा एकादश से द्वादश तक सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में हुई। स्नातक की परीक्षा सिद्धार्थ विश्व विद्यालय से, परास्नातक सोशलॉजी प्रयागराज विश्व विद्यालय से उत्तीर्ण किया।

2022 में प्रवीण ने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी थी। इसका परिणाम अभी आया है। इनका चयन पुलिस उपाधीक्षक पर हुआ है। भैया ने बताया कि आगे चलकर उनको यूपीएससी की परीक्षा देनी है जिनमें उनका लक्ष्य आईएएस बनना है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल गाडिया, प्रबन्धक प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्त, प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह और समस्त विद्यालय परिवार ने भैया की इस उपलब्धि पर बधाइयाँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad