एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर अभियुक्त और अभियुक्ता हुए गिरफ्तार।
प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता प्रेमी के साथ चढ़ी पुलिस के हत्थे।SHO मुंडरेवा अरविंद कुमार शाही ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।बस्ती जिले के मुंडरेवा थाना के ओड़वारा के पास से पुलिस ने अभियुक्त और अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।धारा 302,120B भा0द0सं0 व धारा 3(2) (V) SC/ST Act के तहत दर्ज था मुकदमा।पुलिस ने गुड्डू उर्फ सत्येन्द्र ,मीरा और विध्याचल को किया गिरफ्तार।पुलिस ने अभियुक्तो के पास से एक आला कत्ल पत्थर का टुकड़ा रक्त रंजीत, मृतक का मोबाइल, मृतक का आधार कार्ड व फोटो किया बरामद।
पुलिस ने आरोपी गुड्डू उर्फ सत्येन्द्र का मोबाइल व एक अदद पावर बैंक तथा एक सोने का छोटा लाकेट किया बरामद।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में SSI कन्हैया पाण्डेय, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकान्त प्रभारी, सर्विलांस सेल के हिन्दे आज़ाद, जनार्दन प्रजापति रहे शामिल।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में दयाराम यादव, अवधेश यादव, मुकेश कुमार साहनी, राहुल सिंह, रूची देवी, सलोनी देवी रहे शामिल।