लड्डू गोपाल जी को लेकर चेयरमैन पद का नामांकन करने पहुँची गोवर्धन की महिला प्रत्याशी,महिला प्रत्याशी के हाथों में लड्डू गोपाल जी को देखकर हर कोई रह गया दंग
गोवर्धन नगर पंचायत के चुनावों को लेकर चेयरमैन पद के दावेदारों द्वारा अपना अपना नामांकन किया जा रहा है।वही चेयरमैन पद के दावेदारो द्वारा कहा गया कि गोवर्धन की समस्याओं के समाधान को लेकर वह नामांकन कर रहे है।रविवार की सुबह ब्लॉक खण्ड के नामांकन कार्यालय पर एक अदभुद नजारा देखने को मिला।जहां चेयरमैन पद की दावेदार महिला प्रत्याशी सीमा सिंह अपने पति नीटू सिंह व समर्थकों के साथ अपने हाथों में लड्डू गोपाल जी को लेकर नामांकन करने पहुँची।जब नामांकन करने के बाद वह वापिस आई तो पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर वह मैदान में आई है।जब उनके हाथों में लड्डू गोपाल जी को लेकर सवाल किया तो महिला प्रत्याशी ने वह लड्डू गोपाल जी को बेटे की तरह मानती है जहां वह जाती वह उनको सब जगह लेकर जाती है।उनकी प्राथमिकता सबसे पहले पानी की समस्या को खत्म कराना है क्योंकि गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है।