एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
SO कप्तानगंज रोहित उपाध्याय और स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।पुलिस टीम ने धोखाधड़ी एवं कुटरचना करके करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।अभियुक्त के खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 504 व 506 IPC के तहत दर्ज था मुकदमा।पुलिस ने अभियुक्त वेदप्रकाश मिश्र को किया गिरफ्तार।पुलिस ने अभियुक्त को कप्तानगंज थाना के गड़हा गौतम सर्विस लेंन वाली पुलिया के पास से किया गिरफ्तार।वादी प्रवीन्द्र वर्मा द्वारा थाना कप्तानगंज पर दिया गया था तहरीर ।वादी ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि मैं जमीन खरीदने के एवज मे 5 लाख रूपये उधार कुछ खाते मे कुछ नगद दिया था ।जिसको जब मैंने वापस मांगने लगा तो वेदप्रकाश मिश्र द्वारा कुटरचित तरिके से मेरे नाम से खुद चेक काटकर खुद विभिन्न तिथियों मे करवाया गया भुगतान। अभियुक्त के खिलाफ पहले से दर्ज है 4 मुकदमे।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी महराजगंज सर्वेश कुमार चौधरी, स्वाट टीम के धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, सुधीर शर्मा, अरविन्द यादव, किशन सिंह रहे शामिल।