मेरठ में आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मेयर प्रत्याशी की घोषणा करते हुए का निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और 2024 के चुनाव में पूरे देश में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मैदान में उतरेगी।
संजय सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर में भी चंदा चोरी चल रही है ।उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार में आईपीएस खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं ।थानों में वसूली बढ़ रही है आम जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं आम जनता रिश्वत दे दे कर परेशान हैं 2024 चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री की डिग्री पर जिस तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं । प्रधानमंत्री की भी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। गुजरात विश्वविद्यालय जवाब देने से बचकर हाईकोर्ट की शरण ले रहा है ,क्या मेरठ से चौधरी चरण सिंह ने यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी तो उनके नाम पर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रखा गया ।चंद्रशेखर जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नाम चंद्रशेखर जी के नाम पर पड़ा तो गुजरात विश्वविद्यालय के नाम प्रधानमंत्री जी के नाम क्यों नहीं पढ़ सकता । विश्वविद्यालय डिग्री छुपाने के लिए हाईकोर्ट जा रहा है बड़े शर्म की बात है।
संजय सिंह ने कहा 2024 का रास्ता साफ है जिस तरह से भाजपा जुमले वादे करती है उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा के नाम पर जिस तरह से सरकार ने वादे किए थे। मेरठ में बीते दिनों जिस तरह से बवाल चल रहे हैं जातियों को लेकर मेरठ में आगजनी चल रही है उसी बीच आम आदमी पार्टी सुरक्षा के साथ विकास के साथ 2024 और निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश में शिरकत कर रही है।