सपा को लगा बडा झटका
सपा से टिकट न मिलने से बागी हुए हर्रैया के निर्वतमान चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने छोडा सपा पार्टी का दामन।
जनपद मे व्यापारी वर्ग को सपा से एक भी टिकट न मिलने से 20 वर्ष से समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य ने छोडी पार्टी ।
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ रज्जू ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, बताया 20 वर्षो से पार्टी के रहे है सक्रिय सदस्य ।
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने सैकड़ो समर्थको संग छोडा़ सपा का दामन।
नगर निकाय चुनाव मे टिकट वितरण मे जनपद मे हुआ व्यापारी समाज की उपेक्षा। निर्वतमान चेयरमैन ने बताया की अपने व्यापारी समाज की उपेक्षा से दुःखी होकर छोड रहा हूँ समाजवादी पार्टी । राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेसवार्ता मे बताया की सपा पार्टी अपने मूल उद्देश्यों से गयी है भटक.।स्थानीय नगर निकाय चुनाव मे समाजवादी पार्टी को भुगतना पडेगा खामियाजा। अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव, नगर पंचायत वासियों का है पूरा सहयोग।