Type Here to Get Search Results !

महाराष्ट्र के सीएम ने खेला बड़ा दांव, एक तीर से साधे कई निशाने

 हमारे हिन्दू हृदय के सम्राट बालासाहेब ठाकरे का सपना था लाखों-करोड़ों राम भक्तों का सपना था अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो–एकनाथ शिंदे ( मुख्यमंत्री महाराष्ट्र )

श्री राम मंदिर का सपना पूरा करने का श्रेय नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ को , इसलिए उनको धन्यवाद –एकनाथ शिंदे ( मुख्यमंत्री महाराष्ट्र )

श्री राम मंदिर में छोटा सा योगदान महाराष्ट्र का भी है जितनी लकड़ी मंदिर के लिए लगेगी उतनी सागौन की लकड़ी महाराष्ट्र से आएगी – एकनाथ शिंदे ( मुख्यमंत्री महाराष्ट्र )


 अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या आए हैं और उन्हें खुशी है कि वह प्रभु श्रीराम का तीर धनुष अपने साथ लेकर आए हैं। बाला साहब ठाकरे का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण उनका सपना था और उनका और करोड़ों लोगों का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने पूरा किया है इसलिए उनको धन्यवाद है । कभी राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध करने वाले बृजभूषण शरण सिंह और अयोध्यावासियों ने जिस तरह उनका स्वागत किया उससे वशीभूत एकनाथ शिंदे ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में महाराष्ट्र का भी छोटा सा योगदान होगा क्योंकि जितनी भी लकड़ी मंदिर के लिए लगेगी उतनी साबुन की लकड़ी महाराष्ट्र देगा । 

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले रामलला का दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने दोपहर की आरती देग और उसके बाद उस स्थान को देखने गए जहां पर रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है । हनुमानगढ़ी पर लोगों के हुजूम के बीच बृजभूषण शरण सिंह के साथ खड़े होकर कहा मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार और अयोध्या आए हैं और उन्हें खुशी है कि वह श्रीराम का तीर धनुष भी अपने साथ लाए है । एकनाथ शिंदे ( मुख्यमंत्री महाराष्ट्र ) ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार प्रभु श्री राम जी का धनुष बाण लेकर आए हुए हैं हमसब और मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से रामलला का दर्शन लेने पहली बार आए हैं, जहां हम पहले भी आ चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं जिस तरह से आप लोगों ने स्वागत किया मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं आभार प्रकट करता हूं और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है के हमारे हिन्दू हृदय के सम्राट बालासाहेब ठाकरे का सपना था लाखों-करोड़ों राम भक्तों का सपना था अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो । महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने अयोध्या में लिए भाषण से कई संकेत दिए , कहा वाला साहब का सपना था अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण होना और उनके साथ कोरोडो लोगो के सपने को पूरा करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है इसलिए उनको धन्यवाद है ।  आगे कहा कि कुछ लोग कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे तारीख नही बताएगें लेकिन सब झुठला दिया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है और बाला साहब ठाकरे जी का करोडों राम भक्तों का सपना सच होते दिखाया है, मंदिर ही बन रहा है तारीख भी उन्होंने बता दी है और जो पूछ रहे थे देवघर का रास्ता भी दिखा दिया है और इसलिए मैं आप सबको धन्यवाद दूंगा राम मंदिर का सपना अपनी आंखों के सामने पूरा होते दिखाई दे रहा है आपको कितनी खुशी है, भव्य दिव्य राम मंदिर यहां बनेगा इसलिए फिर एक बार जो सभी को सपना लग रहा था यह सपना सच मैं बदलने का काम मोदी साहब और इस राज्य के मुख्यमंत्री योगी जी ने किया है इसलिए मोदी जी और योगी जी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं

 उनके स्वागत के लिए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहे जो कभी राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का पुरजोर विरोध करते थे इसीलिए आभार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के लोगों को संदेश दिया और कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में कुछ न कुछ योगदान महाराष्ट्र के लोगो का भी होगा क्योंकि मंदिर में जितनी भी सागोन की लकड़ी लगेगी वह महाराष्ट्र से आएगी । इस महाराष्ट्र से भी इस राम मंदिर को जितना भी सागवान की लकड़ी लगेगी ये महाराष्ट्र से आ रही है अपने, यह चंद्रपुर, बल्लारपुर आ रही है हमारे मंत्रियों ने बकायदा उसे ट्रकों पर लदा के पूजा कार पाठ के बाद सम्मान से भेजा। यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है राम मंदिर निर्माण में महाराष्ट्र का भी छोटा से योगदान दिखाई पड़ है। और इसलिए मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad