शंकर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ गैंग लीडर सहित 8 अपराधी गिरफ्तार
सहारनपुर पुलिस ने आज अपराधियो पर कड़ा एक्शन करते हुए जिले में आतंक का पर्याय बनने की कोशिश करने वाले शातिर अपराधी शंकर और उसके गिरोह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की ये कार्रवाई रामपुर इलाके में हुई है जहाँ एक सूचना के बाद पुलिस ने जब बदमाशो की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दया ।जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी करते हुए 8 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार बदमाश की शिनाख्त शंकर के रूप में हुई जो कि इस पूरे गिरोह का लीडर था ।शंकर और उसके गिरोह के सदस्यों ने जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया था । जिसके बाद सहारनपुर एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें शंकर और उसके गिरोह की तलाश कर रही थी। ऑपरेशन के तहत पुलिस को सूचना मिली और मुठभेड़ के बाद शंकर और उसके गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा ।सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपियो के पास से अवैध तमंचे कारतूस व कई दुपहिया वाहन बरामद किए है जिनसे ये अपराध किया करते थे ।