Type Here to Get Search Results !

दुनियाभर की 155 नदियों से होगा रामलला का अभिषेक, तैयारी हुई पूरी

155 नदियों के जल से होगा राम लला का अभिषेक। दुनियाभर की नदियों के जल से श्री राम मंदिर के अभिषेक की तैयारी ।


 गैर सरकारी संस्था दिल्ली सिटी ग्रुप ने इकट्ठा किए है दुनियाभर की नदियों के जल । इकट्ठा किए जल में पाकिस्तान की राबी नदी व युद्धरत यूक्रेन और रूस की नदियों के जल भी शामिल । जलाभिषेक के समय बड़े कार्यक्रम की तैयारी , बुलाए जाएंगे दुनिया भर के गणमान्य व्यक्ति । 

 देश ही नही दुनिया भर की नदियों और समुंद्र के जल से अयोध्या के श्री रामजन्मभूमि मंदिर में अभिषेक किया जाएगा । इसको भव्य और यादगार बनाने के लिए बड़े कार्यक्रम की तैयारी है।  दिल्ली की एक गैर सरकारी संस्था दिल्ली स्टडी ग्रुप ने सन् 2020 में जल इकट्ठा करने की इस मुहिम की शुरुआत की थी ।  यहां यह बात जानना भी महत्वपूर्ण है कि इस संस्था के अध्यक्ष दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक विजय जौली है । 

 दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक विजय जौली ने अपनी संस्था दिल्ली सिटी ग्रुप के साथ लगभग ढाई साल पहले इस मुहिम की शुरुआत की थी । अब जबकि दुनिया भर की नदियों का जल इकट्ठा हो चुका है तो श्री राम जन्मभूमि मंदिर का इस जल से अभिषेक करने के पहले विजय जौली गुरुवार को आध्या पहुंचे और इस संबंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से विचार-विमर्श किया। स्वर्गीय अशोक सिंघल और स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  से प्रेरणा लेकर मैंने व्रत 2020 अगस्त के अंदर इस बात का प्रण किया था कि विश्व भर के नदियों और समुद्रों का जल हम भारत में एकत्रित करेंगे और उस जल से प्रभु श्री राम के राम मंदिर का जलाभिषेक संपन्न करेंगे ।  पाकिस्तान की राबी नदी समेत दुनिया भर में बहने वाली नदियों में बहने वाले जल को बड़ी शिद्दत से इकट्ठा किया गया है यहाँ तक कि जिन देशों में युद्ध चल रहे है जैसे रूस और यूक्रेन वहा की नदियों के जल को भी एकत्रित किया गया है । इसीलिए इन इकट्ठा किए गए जल से श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अभिषेक कार्यक्रम को बृहद स्वरूप देने की तैयारी है । इसलिए इस कार्यक्रम में देश ही नही विदेशों के भी राजनयिक , धार्मिक और आध्यात्मिक गुरुओं के साथ गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने की तैयारी है । आपको बता दे कि श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के समय भी नीव में देश की पवित्र नदियों के जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी डाली गई थी । अब एक बार फिर पवित्र नदियों के जल से निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का अभिषेक करने की तैयारी है । 

त्रिनिदाद एंड टोबैगो से मिला , सूरीनाम से भी मिला ,  मॉरीशस से भी मिला , फिजी आयरलैंड से मिला,  चाइना से भी मिला,  यूक्रेन और रशिया जो आपस में द्वंद और युद्ध कर रहे हैं उन दोनों देशों से भी मिला । लेकिन मुझे आशा थी कि मुझे पाकिस्तान से जल बड़ी सहजता से मिलेगा । जब मैंने पाकिस्तान में अपने मित्रों से बात की तो उन्होंने हिंदुओं के उत्पीड़न की बात उठाई उन्होंने उस जल को भेजने में उन्होंने अपनी असमर्थता दर्शाई । लेकिन मैंने उनको कहा कि मैं पाकिस्तान के उन हिंदू मित्रों भाइयों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने सार्थकता,सजगता से सक्रियता से उस जल को पाकिस्तान के राबी नदी के जल को पाकिस्तान से पैक करके दुबई भेजा और दुबई से मैंने उसको भारत में मंगवाने में सफलता हासिल की ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad