श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरी 11 की मौत 26 घायल
यूपी के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 26 श्रद्धालु घायल हैं ।आपको बतादें कि शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव सुनौरा अजमतपुर में भागवत कथा होने जा रही थी। जिसको लेकर 35 से 40 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से गर्रा नदी में जल भरने जा रहे थे। तभी अचानक बिरसिंहपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा नदी में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई । जिससे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई । ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में बच्चे और महिलाएं सवार थीं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 26 श्रद्धालु घायल हैं ।जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा और शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर घायलों का हाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे ।इस दौरान क्षेत्र की विधायक ने बताया कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें मृतकों के परिजनों और घायलों की आर्थिक मदद की जाएगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि अगर किसी भी घायल मरीज को ब्लड की आवश्यकता है तो मैं खुद अपना ब्लड देने को तैयार हूं। घायलों का इलाज कर है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई और घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।
सरकार ने दी मृतकों को ₹200000 मुआवजे की घोषणा
एशाहजहांपुर सड़क हादसे में 11 मृतकों के परिवारों को शासन ने ₹200000 मुआवजे की घोषणा की है ।यह घोषणा बरेली मंडल के कमिश्नर संयोगिता ने मेडिकल कॉलेज में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कि । उन्होंने बताया कि शासन स्तर से मृतक परिवारों को ₹200000 मुआवजा दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए किसी तरह की कोई भी खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ।