ए0के0 शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया एवं मुबारक ईद की देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा जी ने भगवान परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया एवं मुबारक ईद के ए अवसर पर सभी देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने पूरे देश में अमन, शांति व सभी के सुख समृद्धि की कामना की।
ए0के0 शर्मा ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज अपने 14 कालिदास आवास पर भगवान नारायण के छठे अवतार भगवान परशुराम की शंख ध्वनि के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और इस अवसर पर सभी के कल्याण की कामना की।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी का अवतरण अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। जब-जब पृथ्वी में अत्याचार,अनाचार व व्यभिचार बढ़ जाता है, तो ऐसी आसुरी शक्तियो को दण्डित करने के लिए ईश्वर पृथ्वी में अवतार लेते हैं और पृथ्वीवासियों को पापियों से मुक्ति दिलाते है।