हुकूमत के खिलाफ इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा खान निकालेंगे तिरंगा यात्रा,
हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले मुल्क में चाहते हैं एक और बंटवारा: तौकीर रजा खान( इस्लामिक धर्मगुरु)
आज रामपुर पहुंचे इस्लामिक धर्मगुरु और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकीर रजा खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हुकूमत के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वालों पर कार्यवाही की मांग की उन्होंने कहा बरेली से राष्ट्रपति भवन तक तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपति से मिलकर अपना मांग पत्र रखेंगे इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से की वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हमारी सरकार में दंगा नहीं हुआ मैं कहता हूं वाकई तुम्हारी सरकार में दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगा तो तुम ही कराते थे, इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा अगर तारीख में इतिहास में अपना नाम अच्छे लफ्जों में याद किया जाना पसंद करते हैं तो उन्हें अपने तरीकों को दुरुस्त करना होगा।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा रामपुर आज आने का मकसद यह है 15 तारीख से हमारी तिरंगा यात्रा दिल्ली के लिए बरेली से दिल्ली चल रही है उसके लिए मैं आज दिल्ली जा रहा हूं और मैंने मुनासिब समझा कि रास्ते में आप लोगों से भी रूबरू हो जाए और जो तफसील है हमारी जो हमारे मसाईल हैं लोगों को ऐसा लगता है की मैं मुस्लिम मसाइल के लिए काम कर रहा हूं असल बात यह नहीं है बल्कि मैं अपने मुल्क से मोहब्बत करता हूं उनकी मसाइल के लिए काम कर रहा हूं मुल्क में जो अफरा-तफरी का माहौल है जो गुंडागर्दी का माहौल है नफरतों का माहौल है उस माहौल के सरपरस्ती जो हुकूमत कर रही है वह हुकूमत जो कहती है सबका साथ सबका विकास दुनिया जानती है कि वो जुमलो के लोग हैं जुमलेबाजी करते हैं यह उनका मात्र एक जुमला है असल में उन्होंने कुछ का विकास किया है और सब का विश्वास हासिल करने की कोशिश की है मुसलमानों के साथ मुसलमानों को दबाया जाता है, सताया जाता है, कत्ल किया जाता है, बेइज्जत किया जाता है, मुसलमान बेटियों को भगाया जाता हैं, गुमराह किया जाता है, उनको लालच देकर हिंदू बनाया जाता है, हुकूमत सरपरस्ती करती रहती है मुसलमानों को कत्ल करने वालों को हिंदू समाज में हीरो का दर्जा दिया जा रहा है मुसलमान तो यूज़ टू यूज़ हो गया मोब लिंचिंग के लिए लेकिन ज्यादा चिंता की बात यह है कि जब कातिलों की हिमायत के लिए जलसे से किए जाने लगे सभाएं की जाने लगी तब हमें लगता है हिंदू राष्ट्र बिगड़ने की कोशिश है और यह हिंदू राष्ट्र की आवाज लगाने वाले यह मुल्क में एक और बंटवारा करना चाहते हैं जो हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे इंशाल्लाह तो हम अपने मुल्क के टुकड़े नहीं होने देंना चाहते हम हुकूमत की इनसे मांग करते हैं अगर हुकूमत ए हिंद ने गौर नहीं किया तो हम 15 तारीख को इंशा अल्लाह जो हमारी यात्रा है राष्ट्रपति से 20 तारीख को मुलाकात करेगी उनके सामने यह मांग रखेगी के हिंदू राष्ट्र की मांग करना यह असंवैधानिक है गैरकानूनी है तो ऐसे गैर कानूनी लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही की जानी चाहिए उन पर मुकदमा कायम किया जाना चाहिए जिस तरह खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ आप कार्यवाही करते हो आप हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है और हिंदू राष्ट्र की मांग अगर इसी तरह हुकूमत उनकी सरपरस्त करती रही और इसी तरह छूट देती रही तो हमें अंदेशा है कि कल मुस्लिम राष्ट्र की भी मांग उठ सकती है और हम ऐसा माहौल नहीं बनने देना चाहते अपने देश में,।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा मैं खासतौर से हिंदू समाज के लोगो से कहना चाहता हूँ के हिंदू समाज को सोचना चाहिए विश्व हिंदू परिषद वाले बजरंग दल वाले क्या वाकई उनके हिमायती हैं करीब एक सर्वे के मुताबिक लगभग 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को इन्होंने गुमराह कर लिया, खरीद लिया, लालच देकर हिंदू कर लिया मैं कहता हूं वह 10 लाख लड़के जिनकी इन लड़कियों से शादी हुई है जिनका अधिकार उन 10 लाख लड़कियों पर था हिंदू लड़कियों का अधिकार मारा गया तो मैं हिंदू समाज की हिमायत की बात कर रहा हूं मुस्लिम दुश्मनी में अंधे होकर यह लोग अपने ही लोगों का गला काटने का काम कर रहे हैं इस तरफ हिंदू समाज को भी गौर देना चाहिए और हुकूमत को भी तवज्जो देना चाहिए ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिससे मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल है इसी को लेकर हम तिरंगा यात्रा 15 को लेकर चलेंगे और 16 को रामपुर आएंगे।
सरकार के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकालकर बरेली से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने की कवायद को लेकर तौकीर रजा खान ने कहा हम पुरातन तरीके से जाएंगे नारे नहीं लगाएंगे तख्तियां नहीं लगाएंगे सिर्फ तिरंगा लेकर जाएंगे और अपना एक मांग पत्र है जो राष्ट्रपति को पेश किया जाएगा उन्होंने कहा हुकूमत खुली बेईमानी कर रही है और हुकूमत ने बाकायदा टीमें बनाई हुई हैं यह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन इन्होंने छोड़े हुए हैं के आप लोग मुसलमानों को सताइए कत्ल कीजिए आपको मुकदमों से बचाया जाएगा आपको इनामत दिए जाएंगे आप को हीरो बनाया जाएगा तो हुकूमत इतनी बेईमानी कर रही है मैं बार-बार कहता हूं कि नरेंद्र मोदी अपनी भूमिका वही जो महाभारत में धृतराष्ट्र की थी उस भूमिका में आज नरेंद्र मोदी हैं नरेंद्र मोदी अगर तारीख में इतिहास में अच्छे लफ्जों में याद किया जाना पसंद करते हैं तो उन्हें अपने इन तरीकों को दुरुस्त करना होगा सबका हिंदुस्तान है और वह सब के प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें सबका काम करना चाहिए किसी एक के साथ ज्यादती हो जुल्म हो हमें इंसाफ चाहिए हमें कोई स्पेशल अटेंशन नहीं चाहिए।
इस्लामिक धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकीर रजा खान आज रामपुर पहुंचे उन्होंने भाजपा के शासन के खिलाफ मोर्चा खोला इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना धृतराष्ट्र करते हुए कहा धृतराष्ट्र अंधे ही थे लेकिन जानते सब थे कि उनके अपने ही बेईमानी कर रहे थे इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उस बेईमानी के नतीजे में महाभारत आपके सामने आई उसी तरह नरेंद्र मोदी आज आंखें होते हुए अंधे और बहरे बने हुए हैं और अपने लोगों की सरपरस्ती कर रहे हैं और मज़लूमों को नजरअंदाज कर रहे हैं कातिल की हिमायत कर रहे हैं और मकबूल को नजरअंदाज कर रहे हैं बिल्कुल वही अंदाज है जो धृतराष्ट्र का था तो यह समझ लीजिए जिस तरह उस वक्त पांडव कमजोर थे मुसलमान कमजोर है नजर आता है लेकिन मुसलमान देश प्रेमी है और मुसलमान इमानदार है बेईमानी के खिलाफ हम पूरी मुस्तैदी से मुस्तैदहथ तरीके से खड़े हुए हैं और मुझे पूरा यकीन है के हिंदुस्तान के संविधान में यकीन रखने वाले और लोकतंत्र में यकीन रखने वाले तमाम लोग इंशा अल्लाह हमारे साथ होंगे।
उन्होंने कहा इस लड़ाई में हमारे साथ हिंदू भी होंगे मेरे साथ इसमें सिर्फ अंध भक्त नहीं होंगे और वह सारे चैनल जो बिके हुए हैं वह नहीं होंगे और तमाम हिंदुस्तान से जो लोग मोहब्बत करते हैं वह किसी कीमत पर यह नहीं चाहेंगे कि हिंदुस्तान में अफरा तफरी का माहौल बने, उन्होंने कहा मैं आपसे सवाल करता हूं वो बम जो 2014 से पहले फटा करता था वह बम आज कहां चला गया वो अब क्यों नहीं फट रहा है अगर मुसलमान बम फोड़ रहा था मुसलमान आतंकवादी था आज तब से ज्यादा परेशान है आज तो आज मुसलमान को आतंकवादी बनना चाहिए उसे बम फोड़ना चाहिए लेकिन मुसलमान ना उस वक्त बम मारता था ना आज बम मार रहा है जो बम मार रहे थे वह हिंदू समाज को बहकाने का काम कर रहे थे कि मुसलमान बम मारता है असल में वही लोग हैं जो आज हुकूमत में बैठे हुए हैं इसीलिए आज कहीं बम नहीं फट रहा है ।
उन्होंने प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हमारे सरकार में दंगा नहीं हुआ मैं कहता हूं वाकई तुम्हारी सरकार में दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगा तो तुम ही कराते थे हम तो दंगा कभी कराते नहीं थे हम दंगों से हमेशा बचने की कोशिश करते हैं देश को बचाने की कोशिश करते हैं।