विद्युत उपकेंद्र गौर का एसडीएम हरैया गुलाब चंद्र ने किया निरीक्षण विद्युत आपूर्ति में अवरोध करने वाले लाइनमैन को गिरफ्तार करने का दिया आदेश
आपको बता दें कि बस्ती जिले में विद्युत कर्मी 72 घंटे के हड़ताल पर हैं ।जिसको देखते हुए जिला प्रशासन विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है ।इसी कड़ी में एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र द्वारा लगातार हरैया तहसील के सभी स्टेशनों पर पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, ताकि लोगों को विद्युत की आपूर्ति की जा सके इसी कड़ी में एसडीएम गुलाब चंद्र ने विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया जहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। इस दौरान उनके समक्ष एक मामला आया जिसमें एक लाइनमैन द्वारा विद्युत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था ।जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए लाइनमैन को हिरासत में लेने का आदेश दे दिया ।वहीं एसडीएम गुलाब चंद्र के साथ प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।