मूल्यांकन बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी, वार्ता के लिए मुख्यमंत्री ने बुलाया
वार्ता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच रहे शिक्षक नेता, देर शाम तक तय होगा आंदोलन का भविष्य
संत कबीर नगर। उत्तर माध्यमिक शिक्षक समन्वय समिति का मूल्यांकन बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक महेश राम व सह संयोजक ब्रम्हदेव सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज पर जाकर शिक्षकों से संवाद कर आंदोलन में सहयोग की अपील की।
मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि हमारा आंदोलन अंतिम चरण में है। वार्ता के शिक्षक नेताओं को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है, जिसकी अपडेट देर रात तक दी जायेगी। मूल्यांकन बहिष्कार में योगदान दे रहे किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न नहीँ होने दिया जायेगा। प्रशासन के किसी प्रकार के धमकी से हम डरने वाले नहीं है। हम सभी अपने अधिकार और स्वाभिमान के लिए संघर्ष कर रहें हैं, जो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।
इस दौरान गिरिजानंद यादव, लाल चंद्र यादव, मोहिबुल्लाह खान, गिरिजशंकर सिंह, सलाहुद्दीन, अरशद जलाल, अब्दुल मुदासीर, पुनीत त्रिपाठी, विनय मिश्रा, संत मोहन त्रिपाठी, जय गोपाल, जयहिंद, विंध्याचल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।